तुर्की ने दिया पाकिस्तान का साथ, नाराज़ हुआ भारत, रद्द की पीएम मोदी की तुर्की यात्रा
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान लगातार इस मामले को लेकर दूसरे देशों से बात कर रहा हैं। पाकिस्तान को इस मुद्दे पर किसी का भी समर्थन नहीं मिला हैं। लेकिन हालही में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN) में कश्मीर मुद्दा उठाने और तुर्की द्वारा फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) बैठक में खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया। तुर्की की इस हरकत के बाद भारत अब पीछे हट गया हैं।
खबरों की मानें तो भारत के प्रधानमंत्री मोदी एक बड़े निवेश सम्मेलन में भाग लेने के लिए 27-28 अक्टूबर को सऊदी अरब जा रहे हैं। जहां से पीएम मोदी को तुर्की भी जाना था। लेकिन तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन करने के बाद पीएम मोदी की प्रस्तावित तुर्की यात्रा को रद्द कर दिया गया हैं। अब पीएम मोदी वहां नहीं जाएंगे।
हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा पर कोई जानकारी नहीं दी हैं। मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, “यात्रा पर कोई फैसला नहीं हुआ था। इसलिए इसे रद्द किए जाने जैसी कोई बात ही नहीं हैं। वहीं, खबरों की मानें तो भारत और तुर्की के बीच व्यापार और रक्षा सहयोग के साथ साथ अन्य मुद्दों पर भी बात होनी थी। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी की ये यात्रा को रद्द हो जाने से तुर्की और भारत के रिश्तों में खटास पैदा हो गई हैं।
फ़िलहाल पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर अभी कुछ साफ़ नहीं कहा जा सकता। पीएम मोदी इस यात्रा पर जाते है या नहीं ये तो समय ही बताएगा।