सभी खबरें

कपास की आवक होते ही भाव में भी होने लगी बढ़ोत्तरी

खरगोन/लोकेश कोचले – स्थानीय कपास मंडी में मंडी प्रारंभ होने के पश्चात कपास की आवक ज्यादा होने लगी है। कपास की आवक को देखते हुए भाव में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है। भाव में बढ़ोत्तरी होने से किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को मंडी में 6 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई है। इस दौरान कुल 400 वाहन व 105 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए आई।

सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 5300 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3300 व औसत भाव 4700 रहा। मंडी सचिव किरार ने बताया कि इसके अलावा गेहूं का अधिकतम भाव 1951, न्यूनतम भाव 1591 व औसत भाव 1647 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1221, न्यूनतम भाव 851 व औसत भाव 1080 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 3941, न्यूनतम भाव 3177 व औसत भाव 3760 रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button