IIT का M-Tech स्टूडेंट्स पर जुल्म, बढ़ाई 10 गुना फीस, स्टाइपेंड भी किया बंद
M-Tech Fees Hike – IIT ने M-Tech कोर्स की फीस को लेकर एक बड़ा बदलाव किया हैं। जिसके बाद M-Tech छात्रों की दिक्कते बढ़ने जा रहीं हैं। बता दे कि IIT ने M-Tech कोर्स की फीस बढ़ाने का फैसला लिया हैं। IIT अब M-Tech कोर्स की फीस में अब 10 गुना बढ़ोत्तरी करने जा रहा हैं। यानी अब एमटेक प्रोग्राम की फीस को बीटेक कोर्सों की फीस के बराबर जाएगी।
बता दे बीटेक वालों की सालाना फीस 2 लाख रुपए हैं। अब M-Tech छात्रों की कोर्स फीस भी 2 लाख रुपए हो जाएगी। एमटेक प्रोग्राम की वर्तमान फीस की बात करें तो 5 हजार से 10 हजार हैं।
आई.आई.टी संस्थानों की नव भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है । बैठक में संस्थानों को अपनी वैश्विक रैंकिंग सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने पर मंथन हुआ ।
इस अवसर पर मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री श्री @SanjayDhotreMP जी उपस्थित रहे । pic.twitter.com/Qa8CrzMIfI— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) September 27, 2019
गौरतलब है कि शुक्रवार को आईआईटी की एक काउंसलिंग हुई, जिसमें इस बात पर मंजूरी दी गई। एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल की अध्यक्षता में ये परिषद की मीटिंग हुई थी। जिसमें इस बात पर मंजूरी दी गई।
आईआईटी की इस काउंसलिंग में एक प्रस्ताव और रखा गया है जिसके तहत प्रति माह मिलने वाला 12,400 रुपये का स्टाइपेंड बंद करने को कहा गया हैं। बता दें कि गेट स्कोर के आधार पर दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को 12,400 रुपये का स्टाइपेंड प्रति माह मिलता हैं। जिसको अब बंद कर दिया जाएगा।