सीधी : लापरवाही की इंतिहां – 5 घंटे इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, कोरोना संक्रमित की मौत
लापरवाही की इंतिहां : 5 घंटे इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, कोरोना संक्रमित की मौत
सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट : – एक तरफ किसी परिवार का कोई सदस्य नहीं मिल रहा तो नगर निगम का कर्मचारी अंत्येष्टि तक के लिए तैयार हो जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ऐसी लापरवाही की पांच-पांच घंटे इंतजार के बाद एंबुलेंस नहीं पहुंच रही मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए और मरीज की तड़प-तड़प कर जान चली जा रही है। ऐसी लापरवाही पर भी कोई पूछने-जांचने वाला नहीं। ऐसे में आम आदमी को अगर गुस्सा आता है तो वह लाजमी है।ऐसा ही कुछ हुआ है सीधी में जिसे लेकर नागरिकों में जबरदस्त गुस्सा है। जानकारी के मुताबिक शहर के व्यवसायी की हालत बिगड़ने पर उसे 21 सितंबर को जिला अस्पताल सीधी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद उन्हें 22 सितंबर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उन्हें फुल ऑक्सीजन भी दिया जा रहा था लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो पाया तो डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल, रीवा के लिए रेफर कर दिया। लेकिन 5 घंटे तक एंबुलेंस नहीं मिल सका। काफी प्रयास के बाद रात 11 बजे जब एंबुलेंस मिला तब तक उनकी मौत चुकी थी।
ये भी पढें- कैसे-कैसे दिन दिखा रहा ये कोरोना, भरे-पूरे परिवार में मौत के बाद अंत्येषिटि करने को कोई नहीं
मृतक के परिजनों के अनुसार 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस मंगाया गया। लेकिन वह पांच घंटे बाद रात करीब 11 बजे पहुंची। आनन-फानन में मरीज को आइसोलेशन वार्ड से लाकर एंबुलेंस वाहन में लिटाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत चुकी थी।
मरीज की हालत गंभीर होने पर संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया था। ऑक्सीजन दिया जा रहा था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।-डॉ अविनाश जान, जिला अस्पताल सीधी