सभी खबरें

कालाधन केस : सीबीडीटी रिपोर्ट में रसूखदारों के नाम, EOW की जांच के बाद तय होगा एक्शन 

मधयपदेश/भोपाल – लोकसभा चुनाव 2019 में काले धन के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग द्वारा सरकार को भेजी गई सीसीटी रिपोर्ट पर कार्रवाई का मामला सरकार ने आर्थिक अपराध Eow को भेज दिया हैं। सरकार ने Eow को लिखा है कि मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। इसके तहत अभी चोरों पुलिस अफसरों पर एफआईआर (FIR) नहीं होगी। जांच के बाद एक्शन तय होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को Eow महानिदेशक को मामले को लेकर पत्र लिखा। इसके बाद जांच एजेंसी ने प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं। इसी आधार पर आगे जांच होगी। 

चार पुलिस अफसर पर कसेगा शिकंजा 

चुनाव आयोग से मिली सीबीडीटी रिपोर्ट सहित प्रकरण Eow को सौंपा गया हैं। दरअसल केंद्रीय चुनाव आयोग ने 16 दिसंबर को चुनाव आयोग को पत्र लिखा था। इसका हवाला देकर चुनाव आयोग ने 17 दिसंबर को प्रकरण राज्य सरकार को भेज दिया। जिसमें 4 पुलिस अफसरों पर एफआईआर (FIR) करने के लिए लिखा गया था। इस 904 पेज की सीबीडीटी की चार 4 वॉल्यूम की रिपोर्ट भी शामिल हैं। 

सीबीडीटी रिपोर्ट में रसूखदारों के नाम 

लोकसभा चुनाव 2019 में काले धन के इस्तेमाल के मामले में अप्रैल 2019 में आयकर विभाग ने छापे मारे थे। तब तत्कालीन सीएम कमलनाथ के करीबियों के यहां छापे मारे गए थे। ज़ब्त दस्तावेजों में अनेक रसूखदारों के नाम शामिल हैं। वहीं, तीन आईपीएस और एक राज्य पुलिस सेवा के अफसर का नाम भी है। इनके खिलाफ एफआईआर (FIR) होना हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button