सभी खबरें

नकली रेमडेसीविर मामले में SIT को मिला अहम सबूत, सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी और मैनेजर से पूछताछ में हुए बड़े खुलासे

नकली रेमडेसीविर मामले में SIT को मिला अहम सबूत, सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी और मैनेजर से पूछताछ में हुए बड़े खुलासे

जबलपुर:- नकली Remdesivir मामले में एमएसआईटी को कई बड़े सबूत हाथ लगे हैं. बताते चलें कि पुलिस ने 2 दिन पहले ही सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी और उनकी असिस्टेंट को गिरफ्तार किया था जिसके बाद उनसे लगातार पूछताछ जारी रही इस पूछताछ में कई बड़े खुलासे सामने आए.

एसआईटी ने इस मामले के आरोपी सरबजीत के प्लॉट और लोहिया पुल के पास से 125 नकली इंजेक्शन की टूटी हुई शीशियां बरामद की हैं. साथ ही पुलिस पूछताछ में सरबजीत की पत्नी जसमीत ने खुलासा किया है कि उसने इंजेक्शन के स्टॉक का रजिस्टर जिस तगाड़ी में जलाया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

जसमीत ने बताया कि उसने नकली इंजेक्शन को गरम पानी में उबाल दिया था, इससे उसके रैपर भी नष्ट हो गए. पुलिस ने सरबजीत के प्लॉट और लोहिया पुल के पास से नकली इंजेक्शन की 125 टूटी हुई शीशियां बरामद की हैं. फिलहाल जसमीत और सोनिया को रिमांड खत्म होने पर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है

 इस पूरे मामले की लगातार जांच पड़ताल जारी है. मामले की जांच कर रही एसआईटी को तीन आरोपियों के पास से नकली इंजेक्शन की 4 शीशियां बरामद हुई है.

 सरबजीत सिंह मोखा का बेटा अभी भी फरार है उसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button