ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
शूटिंग के दौरान घायल हुए ‘बिग बी’

मुंबई। बिग बी हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। सीनियर बच्चन ने ब्लॉग लिखकर यह जानकारी दी।
यह हादसा तब हुआ जब अमिताभ बच्चन फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ लिए एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। अमिताभ बच्चन के पसलियों में चोट लगने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। अभिनेता हैदराबाद में उपचार के बाद मुंबई अपने घर लौट चुके हैं।