सभी खबरें

IIFA Awards पर मंडराया "Coronavirus" का खतरा, सरकार ने आयाेजन काे रद्द करने वाली गाइडलाइन की जारी!

भोपाल/इंदौर – मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 से 29 मार्च काे हाेने वाले आईफा अवाॅर्ड्स पर अब काेराेनावायरस का खतरा मंडरा रहा हैं। माना जा रहा है कि काेराेनावायरस को देखते हुए इस आयोजन को टाला जा सकता हैं। बता दे कि काेराेना वायरस के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़े आयाेजनाें काे रद्द करने वाली गाइडलाइन जारी की हैं। इसी काे देखते हुए आईफा टीम आयाेजन काे मई तक बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। 

बताया जा रहा है कि आईफा की एक टीम 6 मार्च काे भाेपाल आ रही है, जाे अंतिम फैसला लेगी। हालांकि मुख्य सचिव एसआर माेहंती ने कहा है कि उन्हें फिलहाल आईफा के टलने की कोई सूचना नहीं मिली हैं। 

तैयारियाें पर लगेगा पूर्ण विराम

अगर, आईफा कार्यक्रम टलता है ताे इससे इंदाैर में हाे रही तैयारियाें पर पूर्ण विराम लग जाएगा। बता दे कि यहां लगभग सभी बड़े हाेटल्स बुक हाे गए हैं। करीब 5 हजार रूम बुक हैं। बॉलीवुड के ही अकेले 5 हजार लोग आने वाले हैं।

मुंबई में हुई प्रेस काॅन्फ्रेंस

एक दिन पहले ही मुंबई में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर आईफा टीम ने अवाॅर्ड के लिए नाॅमिनेशन्स, हाेस्ट और परफाॅमर्स की लिस्ट जारी की थी। कार्यक्रम काे अभिनेता सलमान खान और रितेश देशमुख हाेस्ट करेंगे।

इंदौर में मिले कोरोनावायरस के दो मरीज़ 

जानकारी के अनुसार, इंदौर में दो संदिग्ध मरीज मिले हैं। बताया जा रहा है कि एक मरीज़ इटली जबकि दूसरा मरीज़ दुबई का बताया जा रहा हैं। इन दोनों को जांच के लिए एमवायएच में भर्ती कराया हैं। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button