बड़वारा विधायक बसंत सिंह ने ढीमरखेड़ा में किया विकास कार्यों का लोकार्पण

कटनी/ढीमरखेड़ा से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट – जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत जिर्री में गुरुवार को विकास कार्यों का लोकार्पण विधायक विजयरा घवेंद्र सिंह सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने किया। विधायक ने जिर्री के प्रवेश द्वार, देहरी के चौपाल व चबूतरा और कटरा के चौपाल चबूतरा व बॉउंड्रीबॉल का लोकार्पण किया हैं। इस दौरान विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ लोंगो तक पहुचाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि लोंगो की समस्याओं को सुना जाएगा। क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्र की बिजली,पानी सड़क की समस्या बताई। हालांकि विधायक ने लोगों की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया हैं। इस दौरान जनपद अध्यक्ष साधना चौरसिया, जिपं सदस्य पूजा सिंह, सरपंच अंजना असाटी, वरिष्ठ नेता आनंद मिश्रा, अजनाभ त्रिपाठी, मण्डलम अध्यक्ष ओंकार शर्मा, रामखिलावन मिश्रा, राजेश असाटी, एसडीओ ए के सिंगौर, उपयंत्री मनीष हल्दकार, राकेश बर्मन,शिवपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।