सभी खबरें

उज्जैन : बाबा महाकाल मंदिर के पास खुदाई में निकला शिवलिंग

By : Anjali Kushwaha

उज्जैन: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के पास चल रही खुदाई में 10 अगस्त को विशाल शिवलिंग मिला है. जिसके बाद मंदिर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा फिलहाल खुदाई वाली जगह को सुरक्षित करा दिया गया है. इस मामले की सूचना पुरातत्व विभाग के शोध अधिकारी को दे दी गयी है. दो दिन पहले ही बारिश के चलते विभाग ने यहां खोदाई का काम बंद किया था. बताया जाता है लगातार बारिश के चलते मिट्टी के हटने से शिवलिंग दिखाई देने लगा है.

बाबा महाकाल का आंगन बीते दो माह से धर्म, संस्कृति, स्थापत्यकला व प्राचीन इतिहास के नित नए रहस्य उजागर कर रहा है. मध्य प्रदेश पुरातत्व विभाग द्वारा की जा रही खुदाई में अब तक पुरातन मंदिर का आधार भाग, स्थापत्यखंड, शुंग व कुषाण काल में निर्मित मिट्टी के बर्तन तथा ब्लैक बेसाल्ट का विशाल परिक्रमा पथ सामने आ चुका है.

लेकिन मंगलवार को भूगर्भ से विशाल शिवलिंग निकलने के बाद यहा मंदिर की श्रृंखला होने की संभावना को जोर मिल गया है.

परमहंस संत डा.अवधेशपुरीजी महाराज ने कहा कि महाकाल मंदिर के सीपम खोदाई में पुरातन मंदिर का भाग, स्थापत्यखंड, मूर्तियां और अब विशाल शिवलिंग मिला है. यह स्थान आने वाले समय में शैव दर्शन का बड़ा शोध केंद्र बनेगा. मैंने एक सप्ताह पहले ही संघ प्रमुख मोहन भागवत, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नईदिल्ली को पत्र लिखकर यहां शोध केंद्र स्थापित करने की मांग की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button