सभी खबरें

बड़ा दावा : इसलिए सिंधिया हुए है भाजपा में शामिल, किया है शिवराज से ये सौदा

मध्यप्रदेश/ग्वालियर – पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर इस समय कांग्रेस पूरी तरह से हमलावर हैं। जिस समय सिंधिया कांग्रेस (Congress) छोड़ भाजपा (BJP) में शामिल हो गए थे, तबसे लेकर आज तक कांग्रेस उनके घेराव में जुटी हुई हैं। 

इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर उनके धुर विरोधी, व पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने एक बड़ा दावा किया हैं। गोविंद सिंह ने बताया कि क्यों सिंधिया ने भाजपा का दामान थामा। 

उन्होंने कहा कि सिंधिया ने प्रदेश में करोड़ों रुपये कि जमीनें हड़पी हैं और अब उसे बचाने के लिये शिवराज (Shivraj) के साथ सौदा किया हैं।

पूर्व मंत्री ने कहा कि जब कमलनाथ (Kamalnath) ने उनके कारनामे देखे तो कार्रवाई शुरू की थी, इससे भयभीत होकर उन्होंने शिवराज सिंह से सौदा कर लिया और अपने ईमान के साथ जमीर को गिरवी रखकर हमारे कांग्रेस के साथियों को भी ले जाकर उनके यहाँ गिरवी रख दिया।

उन्होंने कहा कि सिंधिया को अपने अवैधानिक कृत्य छिपाने के लिए सरकार (Government) का संरक्षण चाहिए। इसलिए भाजपा में गए हैं।

बता दे कि हालही में गोविंद सिंह ने ये भी कहा था कि सिंधिया समर्थक मंत्री को राजस्व विभाग (Revenue Department) न दिया जाए। तब भी उन्होंने जमीन हड़पने की बात कही थी। जबकि सूत्रों की मानें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह, वित्त, राजस्व, शिक्षा, महिला बाल विकास, जैसे बड़े विभागों की मांग कर रहे हैं। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button