भोपाल : थाना निशातपुरा की कार्यवाई में ऊर्जा केंद्र पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए पकड़े गए शातिर बदमाश
निशातपुरा पुलिस ने शातिर बदमाशों, नकबजनों को दबोचा
मध्यप्रदेश की राजधानी में थाना निशातपुरा पुलिस द्वारा टीम गठित कर शातिर बदमाशों, नकबजनों, जेबकट, लुटेरों, अवैध शस्त्र रखने वालों को दबोचा गया है | इसी के मद्देनजर, आज शुक्रवार के दिन मुखबिर से सूचना मिली कि द्वारका पैलेस के पास हिन्द मोटर्स वर्क शॉप का टूटा हुआ सेड में 5 से 6 अज्ञात बदमाश मय हथियार से छुपे हुए हैं और जेल रोड स्थित ऊर्जा केंद्र पेट्रोल पंप को लूटने की बात कर रहे हैं | इसकी सूचना मिलने के बाद तीन टीमों का गठन किया गया |
सूचना की पुष्टि होने पर उस समय टीमों द्वारा एक साथ दबिस दी गई कि तो पांचों बदमाश इधर-उधर भागने लग गए | मौके पर टीमों द्वारा 3 बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा गया | वहीं, 2 बदमाशों को वहां से फरार हो गए, भागे गए एक बदमाश गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया | जबकि, एक बदमाश यूनुस फरार हो गया | पकड़े गए बदमाशों के पास से 2 देसी पिस्टल, 7 जिन्दा राउंड, एक चाक़ू, दो टोर्च, एक पेंचकस, एक प्लस, एक छोटा लोहे का लीवर, एक पिसी मिर्ची का पैकेट जप्त कर लिया गया है |
पकड़े गए आरोपियों पर धारा 399, 402 भादवि और 25/27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है | बदमाशों के पास से लगभग 10 तोले के सोने के जेवर, डेढ़ किलो चांदी और 36000 रुपए नगद राशी बरामद की गई है | उक्त आरोपियों पर पहले से ही चोरी, मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट, आबकारी, पशु क्रूरता अधिनियम के अपराध भोपाल और ग्वालियर में दर्ज हैं | आरोपियों की पहचान आशु – उर्फ़ जावेद, यूनुस उर्फ़ इमरान, आसिफ, गोलू उर्फ़ गुलाब, आमिर के रूप में की गई है |