सभी खबरें
नई दिल्ली :- शिवराज ने किया पार्टी की तरफ से सिंधिया का स्वागत, मौजूद रहीं यशोधरा राजे सिंधिया
नई दिल्ली :- शिवराज ने सिंधिया का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा में बहुत बहुत स्वागत है। शिवराज ने कहा की मुझे विश्वास है कि प्रदेश में पहले से मजबूत भाजपा को नया आयाम मिलेगा।
शिवराज ने कहा कि सिंधिया जनविरोधी नीतियों से आहत होकर पार्टी से अलग हुए हैं और भाजपा का दामन थाम लिया है। सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने में वह असमर्थ रहे। और रोज़गार के अवसर न उपलब्ध कराने,किसानो को उनका हक़ न दिलाने, तथा भ्रष्टाचार में प्रदेश लगातार नए आयाम रच रहा है जिसके कारण सिंधिया ने कांग्रेस से 18 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद इस्तीफा दिया और भाजपा परिवार में शामिल हो गए.
सिंधिया ने कहा है कि वह अपने आने वाले दिनों में प्रदेश को नए आयाम तक पहुंचाएंगे।