यहा पर हुआ भयंकर एक्सीडेंट एक साथ 3 वाहन भिड़े,3 की दर्दनाक मौत,4 गंभीर हालत में
मध्यप्रदेश /जबलपुर(Jabalpur) – : जबलपुर-सिवनी रोड पर ट्रकों में भिड़ंत हो गई। बरगी(Bargi) थाना क्षेत्र में भयकर एक्सीडेंट हुआ इस स्थान पर 3 ट्रक एक दूसरे से टकरा गए हादसे में 3 की मौत हुई वही दूसरी घटना में बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए दोनों ही हादसों में 3 की मौत और 4 लोग घायल हुए हैं फोरलेन पर हुए इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर बरगी टीआई(TI) उमेश तिवारी(Umesh tiwari) सहित अन्य स्टाफ पहुंचा।
विशाखापट्टनम से गोरखपुर मछली ले जा रहे एक ट्रक धूमा और बरगी के बीच खराब हो गया। जिसके बाद मछली को दूसरे ट्रक में गोरखपुर पहुंचाया गया।उसके बाद ट्रक की रख वाली के लिए 50 वर्षीय यासीन पिता नासिर निवासी केलवारा कला बुजुर्ग को ट्रक के पास छोड़ दिया गया था।
एक साथ 3 वाहन भिड़े, तीन की मौत चार घायल ये धूमा और बरगी थाने की सीमा का मामला है
विशाखापट्टनम से गोरखपुर जो मछली ले जाने वाले ट्रक के कारण हुई घटना ट्रक को सुधारने के लिए आई कैंपर गाड़ी के लोग और बुजुर्ग बात कर रहे थे तभी दूसरी और से आ रहे ट्रक जिसमें गेहू लोड था। ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए टेंपर से टकरा गया गया जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई वही ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर ट्रक के बीच में फस गए और उनकी भी मृत्यु हो गई है वहीं इस मामले में 4 अन्य व्यक्ति घायल भी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है । मौके पर अभी लोग मौजूद हैं । पुलिस पूरे मामले की जानकारी लेकर घायल ओर मृतको के यहां जानकारी भेजी जा रही हैं।