Corona update Jabalpur : सिहोरा-मझौली पहुँचा कोरोंना का क़हर
Jabalpur News
आईसीएमआर लैब से आज रविवार को दोपहर मिली 51 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में पाँच को को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें शुभम काछी उम्र 21 बर्ष, अफसाना बेगम उम्र 42 बर्ष, अल्कामा अंजुम उम्र 17 बर्ष , सुहैल अहमद उम्र 16 बर्ष और आर के पांडे उम्र 66 बर्ष शामिल हैं। इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है । इनमें से सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था।
आज रविवार दोपहर को मिली परीक्षण रिपोर्ट्स में पॉजिटिव पाये गये शुभम काछी मझौली तहसील के ग्राम पौड़ी के रहने वाले हैं। वे 14 अप्रैल को आंध्रप्रदेश से ट्रक में बैठकर यहाँ आये थे उन्हें पौड़ी में ही होम क्वारेन्टीन रखा गया था। दूसरे पॉजिटिव आर के पांडे 858 विजयनगर के निवासी हैं। वे 20 मॉर्च को फ्लाइट से बेंगलोर से जबलपुर आये थे। पैर में फ्रेक्चर होने के कारण वे करीब पाँच दिन पहले मुखर्जी हॉस्पिटल गये थे, जहाँ उन्हें कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई थी। शेष तीन पॉजिटिव अफसाना, अल्काना और सुहैल स्व. चांदनी चौक शायदा बेगम के परिवारजनों में शामिल हैं।