दशहरे पर हाउसफुल 4 का दूसरा गाना शैतान का साला रिलीज़
बाला … बाला … शैतान का साला
दशहरे के दिन आ गया बाला ओ बाला
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, जो अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' के साथ आपको कुछ अलग दिखाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आज फिल्म का दूसरा म्यूज़िक ट्रैक 'शैतान का साला' ट्विटर हैंडल से शेयर किया, जिसे देखकर हम सब निश्चित रूप ख़ूब हसेंगे, गाने में अक्षय कुमार जो 1419 के दौर के बाला की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे अंग्रेजी लड़कियों के साथ रोमांस करते देखा जा सकता है। वीडियों में अक्षय कुमार का नॉटी कैरेक्टर देखने को मिल रहा है और गाने में उनको एक्सप्रेशन्स को देखकर लोग काफी इंजॉय कर रहे हैं। अक्षय को राजा के रूप में लड़कियों के एक समूह के साथ डांस करते हुए, ख़ुद के बारे में गाते हुए और ख़ुद को शैतान के रिश्तेदार के रूप में दर्शाते हुए दिखाया गया है। और बैकग्राउंड में गाना बजता है 'बाला … बाला … शैतान का साला'
इससे पहले फिल्म के ट्रेलर और फिल्म के पहले गाने 'एक चुम्मा' ने भी लोगों को ख़ूब गुदगुदाया है।
इस गाने को आज अक्षय कुमार ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया।
उन्होंने लिखा है, फ़ाइनली, बाला का इंतज़ार हुआ ख़त्म! #शैतान का साला बाहर आ गया है। क्या आपने अभी तक गाना चेक किया है?
क्या लगता है ट्रेलर देखकर
यह कॉमिडी फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित है। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी जिसमें साल 1419 के समय में 6 प्यार करने वाली किसी बुरी साजिश का शिकार हो जाते हैं और आखिरकार उनका पुनर्जन्म होता है, जो साल 2019 में एक बार फिर से मिलते हैं। हालांकि, मौजूदा समय में तीनों लड़कों को गलत लड़कियों से प्यार हो जाता है और उनकी शादी अलग लड़कियों से होने वाली होती है। क्या फिर से इतिहास दोहराएगा? जब तीनों कपल सीतमगढ़ एक बार फिर से पहुंचते हैं, जहां से यह सब शुरू हुआ था। क्या उन्हें शादी के समय पिछले बीती बातें याद आएंगी या फिर वे एक बार फिर से हमेशा के लिए गलत प्यार के बंधन में बंध जाएंगे? फिल्म की स्टारकास्ट में अक्षय कुमार के अलावा कृति सनोन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला, जॉनी लीवर, जेमी लीवर नजर आएंगे। 'हाउसफुल 4' 26 अक्टूबर को रिलीज होगी।