पाकिस्तान सीमा से पंजाब में घुसा ड्रोन, हाई अलर्ट जारी
पाकिस्तान की तरफ से फिर भेजा गया ड्रोन
पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से भारत (India) के खिलाफ साजिश रचने की घटनाएं कम लेने का नाम नहीं ले रहीं हैं | कुछ दिन पहले ही ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में घुसकर पंजाब (Punjab) में गिराए गए हथियारों के बाद अब उसकी तरफ से फिर से एक ड्रोन भेज दिया गया है | पाकिस्तान की तरफ से आए इस ड्रोन को सीमा पर तैनात बीएसएफ (BSF) जवानों द्वारा पंजाब के हुसैनीवाला सेक्टर में सोमवार रात को देखा गया | जिसके बाद पंजाब पुलिस के साथ मिलकर उसकी तलाश में अभियान चलाया जा रहा है | इसी के साथ सुरक्षाबल को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है |
गौरतलव है कि पंजाब के हुसैनीवाला सेक्टर में बीएसएफ जवानों ने सोमवार रात को 10 से 10:40 बजे के बीच पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन को देखा है | सूत्रों के हवाले से भारतीय सीमा पर इस ड्रोन को 4 बार पाकिस्तान की तरफ और एक बार भारत की तरफ देखा गया है | यह भारतीय सीमा पर लगभग 1 किमी अंदर तक घुसा | सूत्रों के मुताबिक, ड्रोन देखे जाने के तुरंत बाद सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों द्वारा वरिष्ठ अफसरों को इसकी जानकारी व्यक्त की गई है | इसके बाद पंजाब पुलिस को इसकी जानकारी व्यक्त की गई है | इसी के साथ, ड्रोन की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर गया है, जो अब भी जारी है |