सभी खबरें

Bhopal :- हॉर्स ट्रेडिंग से ध्यान भटका रहे हैं शिवराज,छेड़ दी शराब की बात

  • हॉर्स ट्रेडिंग से भटका रहे शिवराज सबका ध्यान
  • शराब को लेकर कमलनाथ पर कसा तंज

भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव :- बीते कई दिनों से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शराब को लेकर लगातार भाजपा (BJP)और कांग्रेस(Congress) में बयान बाज़ी चल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) लगातार कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि वह मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने में जुटे हुए हैं।  इधर लगातार हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगाए जा रही हैं तो शिवराज सिंह चौहान ने भी हॉर्स ट्रेडिंग से हटके नया टॉपिक छेड़ दिया है।

प्रदेश सरकार के सुशासन का यह हाल है कि पीने का पानी नहीं है, लेकिन शराब की दुकान गली-गली और घर-घर में पहुंचाने की व्यवस्था है। कमलनाथ जी, आप क्या चाहते हैं कि लोग शराब पीकर मस्त हो जायें और आपकी घोषणा याद न रख पायें? : श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/ZHexzyUALj

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 4, 2020

“>http://


शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के सुशासन का यह हाल है कि पीने का पानी नहीं है लेकिन शराब की दुकान गली गली और घर घर में पहुंचाने की व्यवस्था है।
शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी आप क्या चाहते हैं कि लोग शराब पीकर मस्त हो जाएं और आप की घोषणा याद ना रख पाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button