CAC ने लगाई मुहर BCCI का बनने जा रहा यह दिग्गज खिलाड़ी मुख्य चयनकर्ता !

सीएसी ने लगाई मुहर बीसीसीआई का बनने जा रहा यह दिग्गज खिलाड़ी मुख्य चयनकर्ता
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ने एक बड़ा फैसला लिया है जहां उसने चयनकर्ता समिति में पूर्व क्रिकेटरों को शामिल किया है
इसमे पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी और हरविंदर सिंह का नाम सामने आया है।
BCCI Cricket Advisory Committee (CAC) recommends the names of former Indian cricketers Sunil Joshi & Harvinder Singh for the senior men’s selection committee panel. CAC also recommended Sunil Joshi for the role of Chairman of the senior men’s selection committee. pic.twitter.com/PMl67Nyk32 — ANI (@ANI) March 4, 2020 “>http:// BCCI Cricket Advisory Committee (CAC) recommends the names of former Indian cricketers Sunil Joshi & Harvinder Singh for the senior men’s selection committee panel. CAC also recommended Sunil Joshi for the role of Chairman of the senior men’s selection committee. pic.twitter.com/PMl67Nyk32 — ANI (@ANI) March 4, 2020
Suneel Joshi
सुनील जोशी ने 15 टेस्ट 69 वनडे मैच खेले हैं । सुनील जोशी एक अच्छे ऑल राउंडर खिलाड़ी रहे हैं।
इसके तहत पुरूषों की चयन समिति के लिए सीएसी ने मुख्य चयनकर्ता के लिए सुनील जोशी के नाम की सिफारिश की है।
आगे के फैसले का इंतजार रहेगा कि कब तक बीसीसीआई को नया अध्यक्ष प्राप्त होगा।