हनीट्रैप – हर 24 घंटो में बदले जा रहे है SIT चीफ, अब संजीव शमी को हटाया, इनको दी ज़िम्मेदारी

हनीट्रैप – मध्यप्रदेश का हाई प्रोफाइल मामला हनीट्रैप इन दिनों सुर्ख़ियो में बना हुआ हैं। आए दिन इस मामले को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे चौका देने वाले राज़ खुलकर सामने आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच खबर है कि SIT चीफ को बदल दिया गया हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब SIT चीफ बदला गया हो। ये लगातार तीसरी बार है जब SIT चीफ को बदला गया हैं।
इससे पहले भी 24 घंटे के अंदर एसआईटी प्रमुख को बदला गया था जिस पर सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। बता दे कि सबसे पहले श्रीनिवासन वर्मा को एसआईटी चीफ बनाया गया था। इसके 24 घंटे में ही वर्मा को हटाकर संजीव शमी को बनाया गया था। अब नए फैसले के तहत राजेंद्र कुमार एसआईटी का जिम्मा मिला हैं।
इसके अलावा डीजीपी पर सवाल उठाने वाले साइबर सेल के डीजीपी का भी तबादला कर दिया गया हैं। गौरतलब है कि नई टीम में मिलिंद कंसकर और रुचि वर्धन को सदस्य बनाया गया हैं। जबकि साइबर सेल के स्पेशल डीजीपी पुरुषोत्तम शर्मा को लोक अभियोहन संचालनालय भेजा गया हैं। शर्मा वहां संचालक बनाए गए हैं।