भोपाल : होमगार्ड मुख्यालय सील, दो अधिकारी समेत 5 लोग मिले कोरोना संक्रमित
भोपाल
भोपाल में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ ही रहा है इसके बावजूद न जाने कैसे सीएम साहब कह रहे हैं कोरोना जल्द नियंत्रित हो जाएगा देश और प्रदेश में। ताज़ा मामला राजधानी भोपाल के होमगार्ड मुख्यालय का है। यहाँ 2 अधिकारियों सहित 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद से समस्त मुख्यालय को सील कर दिया गया है।
किसी को आने-जाने कि इजाजत नहीं
मुख्यालय में हुए कोरोना संक्रमण के बाद से प्रशासन सकते में है। सडीआरएफ (SDRF) एडीजी डीसी सागर ने एक स्थानीय संवाददाता को बताया कि एहतियात के तौर पर मुख्यालय को सील किया गया है। किसी के भी आने-जाने पर रोक है चाहे वः कोई अधिकारी हो या कोई जवान। संक्रमित पाए गए लोगों में दो अधिकारी एवं तीन जवान शामिल हैं। इसके तुरंत बाद डीजी/एडीजी और सभी अधिकारियों के कैबिन को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है। आगामी आदेश तक मुख्यालय सील रहेगा।
फिलहाल, होमगार्ड और एसडीआरएफ मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी हालातों की मॉनिटरिंग का काम कर रहे हैं। प्रदेशभर में 13,000 होमगार्ड और एटीआरएफ के जवान तैनात हैं। इनकी ड्यूटी कलेक्टर या जिले के एसपी के अनुसार लगाई जाती है। होमगार्ड में तैनात उम्र दराज जवानों को सुरक्षित जगह पर तैनात किया गया है। इन्हें डेंजर जोन में ड्यूटी करने की अनुमति नहीं है। सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन होमगार्ड जवानों से कराया जा रहा है।