MP Corona Update:- भोपाल में आज मिले 72 कोरोना के मरीज, इतना हुआ मध्यप्रदेश का आंकड़ा
MP Corona Update:- भोपाल में आज मिले 72 कोरोना के मरीज
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 72 कोरोना के मरीज मिले हैं.. यह कोरोना मरीज़ ईदगाह हिल्स, श्यामला हिल्स, जवाहर चौक, ऐशबाग समेत अलग-अलग इलाकों से मिले हैं. वही आज जो करो ना रिपोर्ट आई है उसमें दो मीडिया कर्मी भी शामिल हैं.. तो मध्यप्रदेश का यह आंकड़ा अब 19 हजार को पार कर चुका है.. और आज जो नए 72 लोगों की रिपोर्ट आई है उसमें 2 मीडिया कर्मी के शामिल होने के बाद सभी मीडिया हाउस में खलबली मच गई है… देश में कोरोना पर लगाम अभी तक नहीं लगाई जा सकी है और लगातार का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है…
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रही है.. मध्य प्रदेश के रिकवरी रेट 77% को पार कर चुकी है… जितनी तेजी से मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, उतनी ही संख्या में मरीजों को रिकवरी किया जा रहा है..