सभी खबरें

यहां हो रहा है प्रवासी श्रमिकों का सर्व , खाद्यान्न से ले कर सरकारी योजनाओ का मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश/जबलपुर/ सिहोरा(Sihora) -: देशभर में लॉकडाउन(Lockdown) के बाद अब दूसरे प्रदेशों तथा विभिन्न जिलों से आए प्रवासी मजदूरों के सत्यापन का काम सिहोरा के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रो में  प्रारंभ हो गया। प्रशासन के निर्देश से प्रवासी मजदूरों का सत्यापन ऑनलाइन करने के साथ-साथ इन्हें शासन की सभी योजनाओं का लाभ अब दिलाया जाएगा।

1 मार्च 2020 से अपने-अपने घरों को लौटे प्रवासी श्रमिकों का एनआईसी(NIC) मोबाइल एप सम्बल पोर्टल में श्रमिकों की सारी जानकारी दर्ज करनी है। सिहोरा तहसील में  पहले दिन सिर्फ 493 श्रमिकों का ही सत्यापन हो पाया। ग्रामीण क्षेत्रों में कई-कई जगहो पर लिंक नहीं मिलने के कारण सर्वे का काम अभी पंचायतों में अभी चालू भी नहीं हो पाया,  नगरी क्षेत्रों में प्रवासी श्रमिकों को आवेदन करने  बाद उनकी सभी जानकारी एकत्रित कर मोबाइल एप में सम्बंधित  दर्ज की गई। सर्वे के कार्य में नगरी क्षेत्रों कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के साथ वार्ड प्रभारी बनाए गए है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम रोजगार सहायक तथा सचिवों को सत्यापन और सर्वे का काम कर रहे है।

क्या है अभी सर्वे की स्थिति

ग्रामीण क्षेत्रों से पहले दिन 493 मजदूरों का सत्यापन कर लिया गया है, इस पर 270 श्रमिक शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र पाए गए, और 223 श्रमिक योजनाओं के अपात्र पाए गए है। नगर पालिका क्षेत्र में 175 श्रमिकों का सत्यापन हुआ था, जिसमें अभी तक 75 श्रमिक पात्र पाए गए।

अब इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

प्रवासी मजदूरो के सत्यापन के बाद उन्हें खाद्यान्न, मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजना, भवन निर्माण के कार्ड तथा दूसरी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। सर्वे के समय दलों को प्रवासी श्रमिकों के आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक के खाते अपडेट नहीं होने के कारण अब उन्हें अपडेट करवाया जा रहा है। सभी जानकारी को ऐप के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज  करवा रहे है।

अभी ये है स्थिति

1 – :3558 प्रवासी श्रमिक लौटे गांवों में

2- : 450 दूसरे प्रदेशों से आए सिहोरा में

3- : 60 दल सर्वे कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में

4- : 18 दल सिहोरा नगर में लगे सर्वे में

5- : 28 मई से 3 जून तक चलेगा पंजीयन

सिहोरा तहसील में 1 मार्च 2020 के बाद लौटे सभी प्रवासी मजदूरो के पंजीयन सर्वे तथा सत्यापन का काम अभी चल रहा है। सत्यापन के बाद सम्बंधित श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

चंद्रप्रताप गोहिल(Chandrapratap Gohil), एसडीएम(SDM), सिहोरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button