तो इसलिए हो रही है भोपाल में इतनी बारिश, मौसम विभाग ने बताया इसका कारण
भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी हैं। भारी बारिश ने लोगों का जन जीवन बुरी तरह से बेहाल कर दिया हैं। मौसम विभाग लगातार भारी से भारी बारिश के अलर्ट जारी कर रहा हैं। राजधानी में बाढ़ के हालात हैं। पूरा भोपाल इस बारिश में तरबतर हैं।
इसी बीच मौसम विभाग ने बताया है कि राजधानी भोपाल में इतनी मूसलाधार बारिश क्यों हो रहीं हैं। मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के ऊपर से शियर ज़ोन गुजर रहा हैं। वैसे ये हमेशा दक्षिण भारत में रहता हैं। लेकिन इस बार भोपाल और उसके आसपास से गुजर रहा हैं। इसलिए ये भोपाल और पड़ोसी जि़लों होशंगाबाद, बैतूल, रायसेन, विदिशा सहित अन्य जिलों में भारी बारिश कर रहा हैं।
बात दे कि शियर जोन वो क्षेत्र होता है जहां पूर्व-पश्चिमी मॉनसूनी हवाएं मिलती हैं। हवाएं आपस में टकराती हैं और बारिश करती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इसी सिस्टम के कारण पूरे प्रदेश में 23 सितंबर तक लगातार बारिश होने के आसार बने हुए हैं। शियर जोन समुद्र तल से 1.5 से 5.8 किमी ऊपर होता हैं। लेकिन इस बार ये 1.5 किमी नीचे हैं। यही कारण है कि भोपाल समेत अस पास के जिलों में भारी बारिश का दौर बना हुआ हैं।