जब बीजेपी नेता ने सीएम कमलनाथ को बता दिया सपेरा
कमलनाथ बीन बजा कर निकाल रहे हैं तरह तरह के साँप
राजगढ़ – बुधवार को प्रदेश भर में कमलनाथ सरकार के खिलाफ “घंटानाद आंदोलन” किया गया। जहा बीजेपी नेता के बोल बिगड़ गए। दरअसल राजगढ़ में आयोजित इस आंदोलन में भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव ने सीएम कमलनाथ को सपेरा बता दिया। बता दे कि पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव अपने अपने बिगड़े बोल के कारण पहले भी चर्चाओं में रह चुके हैं।
बद्रीलाल यादव ने कमलनाथ सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि कमलनाथ बीन बजा कर तरह तरह के साँप निकाल रहे हैं। कमलनाथ जी को तो कुछ सुध होश नही हैं। यह सरकार जल्द से जल्द जाने वाली हैं।
बद्रीलाल यादव ने आगे कहा अगर शिवराज जी की सरकार होती तो अब तक खराब हुई फसल का मुआवजा मिलना भी शुरू हो जाता। उन्होंने कहा ये सरकार कोई काम नही कर रही है इसलिए ये सरकार बहुत जल्द जा रही हैं। यादव ने कहा कमलनाथ जी कहते थे ये होगा, वो होगा आगये लोग 2 लाख के चक्कर में, देख ली सरकार केसी हैं।