सभी खबरें
गुना :- खनन माफिया पर हुई कार्रवाई, एसडीएम ने हथौड़े से मशीनों को तोड़ा

- एसडीएम ने हथौड़े से तोड़ीं मशीनें
- पनडुब्बी को किया आग के हवाले
गुना / गरिमा श्रीवास्तव :– माफ़िया इन दिनों चरम पर है और मध्यप्रदेश तो जैसे माफिया का केंद्र बनकर रह गया है। आए दिन हर क्षेत्र में माफियागिरी बढ़ती जा रही है। आज गुना में कर रहे माफिया पर एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि सिंह नदी के करीब रेत खनन लम्बे वक़्त से चल रहा था जिसकी जानकारी एसडीएम शिवानी गर्ग (Shivani Garg) को हुई। मौके पर पहुंची शिवानी गर्ग ने सिंध नदी से रेत से भरे 9 ट्राली बरामद किये साथ ही साथ वह पनडुब्बी भी ज़ब्त कर ली जिसके माध्यम से रेत का निर्यात किया जा रहा था।
पर माफिया फरार हो गया पुलिस मामले की पूरी जाँच में जुटी है।
आपको बताते चलें कि एसडीएम शिवानी ने पनडुब्बी को तत्काल आग के हवाले कर दिया।