सभी खबरें

गौतम गंभीर बर्थडे : 2011 विश्व कप फाइनल में उनकी 97 रनों की पारी हमेशा रहेगी याद

भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर का 38वां जन्मदिन 

भारतीय क्रिकेट में गौतम गंभीर ने कई उपलब्धियों को किया अपने नाम 

भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर का आज 38वां जन्मदिन है | उनका जन्म 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में हुआ था | गौतम गंभीर के पास ऐसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जो कारनामे आज-तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है | उन्होंने भारतीय क्रिकेट में 15 साल के करियर में कई उपलब्धियों को अपने नाम किया है | भारतीय टीम का साल 2008 से लेकर साल 2011 तक के सफर को बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर के बिना पूरा नहीं हो सकता था |

खासकर, 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की उनकी 97 रनों की यादगार पारी को कभी नहीं भुलाया जा सकता है, जिसकी बदौलत भारत द्वारा दूसरी बार विश्व कप पर कब्जा जमाया गया था | इसके अलावा भी वनडे में गौतम गंभीर ने 11 शतकीय पारियां खेलीं | गंभीर द्वारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी अपनी छाप छोड़ी गई | उन्होंने 37 मुकाबलों में 7 अर्धशतकों की बदौलत 932 रन जोड़े, जिसमें उनकी औसत 27.41 रही |

वहीं, दूसरी ओर, 24-9-2007 को  टी20 विश्व कप फाइनल 2007 में जोहानिसबर्ग में उन्होंने 75 रन बनाए जड़े | वहीं साल 2007 में वह ICC नंबर-1 T20 इंटरनेशनल बल्लेबाज बने, इसके अलावा बह 2009 में ICC नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बने |

इसके अलावा, न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में 13 घंटे क्रीज पर बिताने के बाद खेली गई उनकी 136 रनों की पारी को टेस्ट क्रिकेट में हमेशा याद रखा जाएगा | गौरतलव है कि मौजूदा समय में गौतम गंभीर भाजपा के सांसद हैं | बता दें कि गंभीर द्वारा साल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की गई थी | 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button