रतलाम -राशन की दुकान में डाका डालने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश.
रतलाम -राशन की दुकान में डाका डालने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश.
- छः आरोपी हुए गिरफ्तार.
- एक हजार क्विंटल राशन की कर डाली सप्लाई.
रतलाम निकिता सिंह :- गरीबो के राशन को डकारने वाले गिरोह का खुलासा हो गया है। इस मामले के फर्जीवाड़ा में उचित मूल्य की दुकान के सेल्समेन और म.प्र के सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन में काम करने वाले कर्मचारी के अलावा ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी भी शामिल है.
इस गिरोह ने रतलाम जिले के रावटी , शिवगढ़ व बाजना अंचल के रहवासियों के हक पर डाका डाला। फरवरी 2020 से नवम्वर 2020 के बिच के 9 माहीने में कॉरोनाकाल के चलते छात्रावास बंद थे जिसके चलते गिरोह में छात्रावास को कागज में एक हजार क्विंटल गेहूं, चना, दाल, चावल, नामक, केरोसिन, और शक्कर बाँट दी। पुलिस ने इस मामले में छः आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन गिरोह से अन्य जानकारी के संबंध में पूछताछ जारी है.
फर्जीवाड़ा के चलते दुकानों पर पहुंची रही थी सामग्री –
जानकारी के अनुसार गिरोह पहले ऑनलाइन आरओ जारी करवाकर सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन से सामन उठाते थे। जिसके बाद फर्जी आरओ सील लगाई जाती थी जिसके बाद सामग्री को 30 % से 40 % कम किया जाता था जिसके बाद राशन दुखानो तक पहुँचा दिया जाता था . हलाकि छात्रावास बंद होने के बावजूद इस सामन को सप्लाई किया जा रहा था.
गिरोह के छः आरोपियों के नाम – गजेंद्र शर्मा ,मुकेश लबाना ,डेनियल जोसफ़ ,कुलदीप देवड़ा ,राजेश शर्मा , रमेश चंद्र मेरावत।