Indian Airlines : विमान यात्रियों के लिए केंद्र सरकार के तरफ से बड़ी खुशखबरी
Bhopal Desk, Gautam :
फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों के भारत सरकार एक तोहफा देने वाली है। अगर आप विमान यात्रा के दौरान बोर होते हैं और अपने फेसबुक, इंस्टा को मिस करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब आप विमान में भी इंटरनेट सुविधाओं का लुत्फ़ उठा सकेंगे। भारतीय सरकार ने एयरलाइन्स कंपनियों को यहाँ इज़ाज़त दे दी है कि वे चाहे तो यात्रियों को फ्लाइट में WiFi की सुविधा दे सकते हैं।
एक आधिकारिक अधिसूचना के तहत यह जानकारी दी गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि उड़ानों के दौरान जब लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ई-रीडर या कोई अन्य उपकरण फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड पर लगा हो तो पायलट विमान में सवार यात्रियों को वाई-फाई के जरिये इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है। इससे पहले पिछले शुक्रवार को एयरलाइन्स कंपनी विस्तारा(Vistara) के सीईओ लेस्ली थंग(Leslee thung) ने पहले बोइंग 787-9 विमान की डिलीवरी के मौके पर पत्रकारों से कहा था कि यह भारत में उड़ान के दौरान वाई-फाई उपलब्ध कराने वाला पहला विमान होगा।