सभी खबरें

प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री समेत सबंधितों ने दी छात्रों को यह सलाह !

भोपाल / एजुकेशन रिपोर्टर :- आज से प्रदेश की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाए शुरू हो रही है। जिसको लेकर की शिक्षा विभाग काफी अलर्ट और एक्टिव नज़र आ रहा है।  आपको बता दें की प्रदेश में नक़ल रोकने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कई अलग तरह के नियम बनाए गए हैं। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री स्कुल शिक्षा मंत्री समेत जनसम्पर्क मंत्री ने भी परीक्षार्थियों को धैर्य व साहस का परिचय देने एवं अपनी कुशलता साबित करने के लिए अनेकोनेक शुभकामनाए दी है।  साथ ही साथ उन्हें तनाव से बचने की सलाह भी दी है। 

प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी व हाईस्कूल की परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही है। इन परीक्षाओं को लेकर मैं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। बगैर तनाव व दबाव के , सकारात्मक सोच व अच्छे मन के साथ विद्यार्थी इन परीक्षाओं में हिस्सा ले।परिणाम को लेकर तनाव ना पाले , बस प्रयास अच्छे हो , यह कोशिश करें :- कमलनाथ मुख्यमंत्री मप्र 

मेरे प्यारे बच्चों आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल की तुम्हारी १२ वीं और कल से १० वीं की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। शांत और एकाग्रचित्त होकर परीक्षा दो, निश्चय ही सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी। मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद तुम्हारे साथ है :- शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री मप्र 

माध्यमिक शिक्षा मंडल  की परीक्षा मे सम्मिलित हो रहे सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं॥ मेहनत और लगन का परिणाम हमेशा सकारात्मक होता है, इसलिए बिना किसी तनाव के परीक्षा रूपी सीढ़ी पार कर सफलता प्राप्त करें :- डॉ. प्रभुराम चौधरी, स्कुल शिक्षा मंत्री मप्र 

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की परीक्षा मे सम्मिलित हो रहे सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं॥
मेहनत और लगन का परिणाम हमेशा अच्छा ही होता है, इसलिए बिना किसी अतिरिक्त दबाव या तनाव के परीक्षा का सामना कीजिये,आपके लिए सफलता प्रतीक्षारत हैं :- पीसी शर्मा जनसंपर्क मंत्री मप्र 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button