अतिथि विद्वानों से उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की अपील ,काम पर वापस आए
भोपाल : भोपाल के यादगार-ए – शाहजहानी पार्क में लगातार 84 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे अतिथि विद्वान को लेकर जीतू पटवारी ने एक बड़ा बयान दिया है। जहां उन्होंने कहा है कि आंदोलन करना सभी का हक है लेकिन इसका राजनीतिकरण कर दिया जाना बिल्कुल भी गलत है. उन्होंने आगे कहा है कि एक भी अतिथि विद्वान को बहार नहीं किया जाएगा। आज 1250 पदों पर अतिथि विद्वानों के लिए वैकेंसी जारी की जा रही है। उन्होंने आगे अतिथि विद्वानों से अपील करते हुए कहा की आप सभी लोग काम पर वापस आ जाए। अतिथि विदवानों के नियमितीकरण के लिए कर्मचारी आयोग का गठन हुआ है। उच्च शिक्षा मंत्री ने आगे कहा की कांग्रेस सरकार को अभी एक साल ही हुए हैं और एक साल में सभी काम पुरे नहीं किए जा सकते हैं। महिला अतिथि के मुंडन पर बोलते हुए उन्होंने पूर्व की बीजेपी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की कांग्रेस की सरकार में आंदोलन करना लोकतांत्रिक है ,और हम बीजेपी की तरह आंदोलनकारियों को डंडे नहीं मरते।