सभी खबरें

कोरोना को हराकर मैहर के चार योद्धा , सम्मानपूर्वक अपने-अपने घर लौटे

कोरोना को हराकर मैहर के चार योद्धा  सम्मानपूर्वक अपने-अपने घर लौटे

सतना से सैफ़ी खान की रिपोर्ट – : सतना जिले मे कोरोना को हराकर मरीजो के स्वस्थ होने का शिलसिला अनवरत रूप से जारी है। जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने पर शुक्रवार को कोरोना से स्वस्थ्य हुए मैहर के चार लोगों को उतैली पीएम आवास में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज कर सम्मानपूर्वक घर रवाना किया गया। 
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके अवधिया ने बताया कि कलेक्टर  अजय कटेसरिया के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक  रियाज इकबाल, जिला पंचायत सीईओ  ऋजु बाफना एवं नगर निगम आयुक्त  अमनवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में जिले में अब तक 25 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में अब सिर्फ 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज बचे हैं, जो इलाजरत है। 
     मरीजों के सतत् स्वस्थ होने में जिला प्रशासन, कोरोना योद्धा, डॉक्टर, मेडिकल टीम,इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओं एवं सफाईकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। 
       कोरोना युद्ध जीतकर डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई व्यवस्था से समुचित इलाज किया जा रहा है। इस मौके पर  सतेन्द्र कुमार वर्मा, राजेश कुमार रावत,उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button