आसमान से गिरी तबाही बारिश के चलते मकान की दीवार गिरने से दबकर चार बच्चों की हुई मौत
आसमान से गिरी तबाही बारिश के चलते मकान की दीवार गिरने से दबकर चार बच्चों की हुई मौत
कटनी से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट : – कटनी जिले के थाना उमरियापान से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बम्हनी के आश्रित ग्राम बनहरा में दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें कच्ची दीवार गिरने से उसकी चपेट में आये 4 बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार उमरियापान थानांर्गत बनहरा में दोपहर करीब 3 बजे जेठू कोल के घर की कच्ची दीवार सडक की तरफ गिर गई। जिससे सडक पर खेल रहे चार बच्चों की दबने से मौत हो गई। घटना में सुहानी पिता मुकेश कोल उम्र- 6वर्ष, पिंकी पिता संतू कोल उम्र- 8वर्ष, ललित पिता संतू कोल उम्र- 4वर्ष, अन्नपूर्णा पिता शिवा कोल उम्र-8वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की चपेट में आये बच्चौं के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम सपना त्रिपाठी,तहसीलदार पूर्वी तिवारी, राजस्व निरीक्षक मोहनलाल साहू, पटवारी अनिल सोनी, उमरिया पान थाना प्रभारी गोविंद सुरैया,एएसआई रविशंकर पांडे मौके पर पहुंचे। बच्चों के शव को पोस्टमार्डम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजा गया। पोस्टमार्टम होने के बाद उन्हें उनके गांव वापस ले जाया गया और दाह संस्कार में पूरा परिवार और क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।