पूर्व मुख्यमंत्री की पत्रकार वार्ता – आज दोपहर 1:00 बजे पत्रकारों से करेंगे चर्चा
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज दोपहर 1:00 बजे पत्रकारों से संवाद करेंगे.
पत्रकार वार्ता का सीधा प्रसारण विभिन्न टीवी चैनलों के अतिरिक्त मप्र कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी किया जाएगा.
https://twitter.com/INCMP/status/1256624260249825283?s=19
आपको बता दें कि आज 3 मई यानी आजWorld Press Freedom Day है। जिसको लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चर्चा करेंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी पत्रकारों को World Press Freedom Day की बधाई दी.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि.
मीडिया के मित्रों को #WorldPressFreedomDay की हार्दिक बधाई!
आप अपनी इस शक्ति का उपयोग सदैव अन्याय के विरुद्ध और कमज़ोरों एवं असहायों के हितों की रक्षा के लिए करें। समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में ऐसे ही योगदान देते रहें, शुभकामनाएं!
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1256779049747263488?s=19