सभी खबरें

मझौली : आधी रात पहाड़ी पर हो रहा था मुरम का अवैध उत्खनन, तीन हाईवा और एक डंपर जप्त 

 मझौली : आधी रात पहाड़ी पर हो रहा था मुरम का अवैध उत्खनन, तीन हाईवा और एक डंपर जप्त 

  • मझौली पुलिस की ग्राम पोला पहाड़ी में हो रहे अवैध उत्खनन पर पुलिस की दबिश
  • अवैध उत्खनन और परिवहन में लिप्त हाईवा और उनके वाहन चालकों और मालिकों के विरुद्ध प्रकरण हुआ दर्ज
  • वाहन चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

द लोकनीति डेस्क मझौली

मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन का कारोबार लगातार चल रहा है। खनन माफिया नदियों से रेत का अवैध उत्खनन तो कर ही रहे हैं,  साथ ही साथ पहाड़ियों को भी नेस्तनाबूद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। प्राकृतिक पहाड़ियों पर अवैध मुरम पर मझौली पुलिस ने सोमवार देर रात कार्रवाई करते हुए तीन हाईवा, एक डंपर और पोकलेन मशीन जप्त तक करते हुए अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त वाहन चालकों एवं  वाहन मालिकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

पहाड़ी पर हो रहा था पोकलेन से खुदाई का काम
थाना प्रभारी मझौली प्रभात कुमार शुक्ला ने बताया कि देर रात सूचना मिली की ग्राम पोला पहाड़ी के किनारे पोकलेन मशीन से हाईवा डंपर में हार्ड मुरुम लोड कर डंपिंग की जा रही है। सूचना पर ने पुलिस ग्राम पाला पहाड़ी के पास दबिश दी। पहाड़ी के किनारे पोकलेन मशीन से हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 47 सात चालक बबलू रजक (40) निवासी ककरहटा हार्ड मोरम भरवा कर खड़ा था वहीं पर हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5613 का चालक अंकित भूमिया (21) निवासी ककरहटा पोकलेन मशीन से हार्ड मुरूम भरवा रहा था।  पास ही डम्फर क्रमांक  एमपी 20 जी 8252 का चालक शुभम नामदेव (18)  वर्ष निवासी ककरहटा तथा हाईवा क्रमांक एमपी 34 एच 0152 का चालक सोनू कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी कार हिनोता मझौली  का पोकलेन मशीन से हार्ड मुरूम लोड करने के लिये लाईन लगाये खड़ा था। 

 सभी वाहनों  को पुलिस ने किया जप्त 
 चालकों से पूछताछ करने पर  हाईवा क्रमांक एमपी 34 एच 0152 के चालक सोनू कुशवाहा ने बताया कि वाहन मालिक अभिषेक जैन उर्फ टिंकू निवासी कटंगी एवं नीलेश उर्फ नीलू गोटिया निवासी कोनीकला तथा डम्फर क्रमांक एमपी 20 जी 8252 के चालक शुभम नामदेव ने बताया कि वाहन मालिक शिवेन्द सिंह उर्फ शिमलू चंदेल निवासी दोनी खजरी कटंगी एवं नीलू गोटिया निवासी कोनीकला तथा हाईवा क्रमंाक एमपी 20 एचबी 4760 के चालक बबलू रजक ने बताया कि वाहन स्वामी जितेन्द्र सिंह  उर्फ जित्तू सेंगर निवासी ककरहटा थाना कटंगी एवं नीलू गोटिया निवासी कोनीकला, तथा हाईवा एमपी 20 एचबी 5613 के चालक अंकित भूमिया ने बताया कि वाहन स्वामी मोन्टू पटैल निवासी ककरहटा एवं नीलू गोटिया निवासी कोनीकला के कहने पर पोकलेन मशीन से अवैध रूप से हार्ड मुरूम भरवाकर हिनोता डम्प करने ले जा रहे थे, पोकलेन मशीन टाटा हिटाची 110 के चालक विजय उर्फ मम्मा यादव  (22)  निवासी तालबहट थाना तालबहट जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि शिवेन्द्र सिंह उर्फ शिमलू चंदेल निवासी दोनी खजरी के कहने पर अवेैध रूप से हार्ड मुरूम खोद कर हाईवा एवं डम्फर में लोडिंग कर रहा था। 
 वाहन के चालकों  को किया गिरफ्तार, मालिकों  की तलाश 
 जिन्हें मौके पर प्रथक प्रथक चालकेां से जप्त किया गया खनन की गयी मुरूम से पर्यावरण की अपूरणीय क्षति का होना पाया गया। सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर 3 हाईवा , 1 डम्फर एवं 1 पोकलेन मशीन के चालको तथा नीलू गोटिया उर्फ नीलेश राजपूत उम्र 38 वर्ष निवासी कोनीकला मझोली को अभिरक्षा में लेते हुये वाहन मालिको की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।  
             

               

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button