बढ़ती यूरिया की किल्लत में किसान परेशान,गोदाम के दो दिन से लगा रहे चक्कर
बढ़ती यूरिया की किल्लत में किसान परेशान,गोदाम के दो दिन से लगा रहे चक्कर
बीना.यूरिया की किल्लत प्रदेशभर में किसानों को झेलनी पड़ रही है जिसकी वजह या तो किसानों को महंगे दामों में यूरिया मिल रहा है या फिर वो यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे है इसी कड़ी में बीना में बुधवार तक किसानों को खाद वितरित किया गया, लेकिन बुधवार शाम को ही खाद खत्म होने से किसान भटक रहे हैं। शनिवार सुबह तक खाद आने की संभावना जताई जा रही है।
डबल लॉक गोदाम में यूरिया न होने के कारण दो दिन से किसान गोदाम के चक्कर काट रहे हैं। गोदाम से भले ही किसानों को तीन-तीन बोरी यूरिया मिल रहा था, लेकिन उससे किसानों को राहत थी। अब यूरिया मिलना बंद हो गया है और बाजार में दुकानों पर भी खाद नहीं है। गोदाम प्रभारी मनोज साहू का कहना है कि शनिवार सुबह तक खाद आने की उम्मीद है। खाद आते ही वितरण शुरू कर दिया जाएगा। इस बार बाजार में कमी होने के कारण सभी किसान गोदाम पहुंच रहे हैं और खाद की मांग बढ़ गई है। ग्राम जोध से आए एक किसान का कहना है कि वह दो दिनों से खाद के लिए गोदाम के चक्कर लाग रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिल पा रहा है। जबकि गेहूं की सिंचाई चल रही है और खाद की जरूरत है। ऐसे कई किसान परेशान होते हुए नजर आए।