मुख्यमंत्री मेधावी योजना में कॉलेज कर रहे लापरवाही,15 हजार विद्यार्थियों की फीस अटकी

मुख्यमंत्री मेधावी योजना में कॉलेज कर रहे लापरवाही,15 हजार विद्यार्थियों की फीस अटकी
भोपाल। कभी किसी योजना में सरकार की गलती होती है तो कभी संस्थाओं की जिसका भुगतान कुल मिला कर आम जनता को उठाना पड़ता है और इस समय ये भुगतान मासूम विद्यार्थी उठी रहे है क्योंकि मुख्यमंत्री मेधावी योजना में कालेज और संस्थाएं रुचि नहीं ले रही हैं। इन संस्थाओं की उदासीनता के चलते अभी तक प्रदेश के करीब 15 हजार से अधिक मेधावी छात्र-छात्रों फीस वापिस नहीं लौटाई गई है, जबकि राज्य सरकार से कॉलेजों को पैसा मिल चुका है।
विद्यार्थियों ने कॉलेज में प्रवेश लेते समय ही मेधावी छात्र योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करा दिए थे, लेकिन कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण इनके सत्यापन में देरी होने से उनकी फीस वापसी का मामला अटका हुआ है।
हाल ही में इस मामले में शिकायत होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले में कड़ी नाराजगी जाहिर की है। विभाग ने सभी कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि १० दिन में संबंधित मेधावी छात्रों की फीस का पैसा लौटाया जाए। इसकी एक रिपोर्ट भी विभाग को भेजी जाए।