अमरीकी इतिहास में तीसरी बार राष्ट्रपति को करना पड़ रहा महाभियोग का सामना

अमरीकी इतिहास में तीसरी बार राष्ट्रपति को करना पड़ रहा महाभियोग का सामना
- अमरीका में महाभियोग पर सुनवाई शुरु
- संसद से ऊपर सीनेट में हो रही सुनवाई
- सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के पास बहुमत
अमरीका के इतिहास में ये तीसरी बार हो रहा है जब किसी राष्ट्रपति को महाभियोग का सामना करना पड़ रहा है और ये महाभियोग दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा है अब तक ये अमरीकी संसद के अंदर चल रहा था लेकिन अब ये अमरीकी संसद से ऊपरी सदन सीनेट में जा पहुंचा है।
क्या कहती है अमरिकी पार्टियां
सीनेट में बहुमत प्राप्त रिपब्लिकन पार्टी के नेता मिच मैककोनेल मुख्य गवाहों या दस्तावेज़ों को रोकना चाहते हैं जबकि डेमोक्रेट्स का कहना है कि ये पर्दा डालने वाली बात होगी. डेमोक्रेट्स महाभियोग पर सुनवाई संबंधी नियमों में बदलाव चाहते हैं.
क्यों करना पड़ रहा है ट्रंप को महाभियोग का सामना
राष्ट्रपति ट्रंप पर यूक्रेन के मामले में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग और कांग्रेस को उनके आचरण की जांच करने से रोकने का आरोप है. राष्ट्रपति ट्रंप इन आरोपों से इंकार करते हैं. सीनेटर्स ने शपथ ली है कि वे निष्पक्ष न्यायाधीशों की तरह कार्य करेंगे. लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप के ख़िलाफ़ सुनवाई कब तक चलेगी.