सभी खबरें

अलविदा मिल्खा सिंह:- हवा से भी तेज़ दौड़ने वाले मिल्खा सिंह नहीं रहे, चंडीगढ़ में हुआ निधन

अलविदा मिल्खा सिंह:- हवा से भी तेज़ दौड़ने वाले मिल्खा सिंह नहीं रहे, चंडीगढ़ में हुआ निधन

 

 

 भारत में जब भी खेल का जिक्र होगा मिल्खा सिंह का नाम हमेशा स्वर्ण अक्षरों में लिया जाएगा. आज हवा को चीरकर दौड़ने वाले मिल्खा सिंह का निधन हो गया.

 मिल्खा सिंह ने शुक्रवार को देर रात चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली.

 

कोरोना से जूझने के बाद फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जिंदगी की जंग हार गए हैं. इसी हफ्ते उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का देहांत भी कोरोना की वजह से हो गया था, मिल्खा सिंह ने 91वीं साल में अपनी अंतिम सांस ली है. वहीं निर्मल मिल्खा सिंह 85 वर्ष की थीं.

 

बीते दिनों ही मिल्खा सिंह कोरोना निगेटिव हुए थे, लेकिन अचानक से उनकी तबीयत नाजुक होने लगी इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के PGI अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनकी मौत हो गई है. मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा. अंतिम दर्शन के लिए आज 3 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके सेक्टर 8 सिथित घर पर रखा जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है ''हमने एक महान खिलाड़ी खो दिया है.'' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर मिल्खा सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने लिखा है, ''मिल्खा सिंह एक बेहतरीन एथलीट और स्पोर्टिंग लेजेंड थे. उन्होंने अपनी उपलब्धियों से देश को गौरवंतित महसूस कराया था.वह एक शानदार व्यक्ति थे, अपनी अंतिम सांस तक उन्होंने खेल के क्षेत्र में अपना योगदान दिया. उनके निधन की खबर से मैं दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों को संवेदनाएं. ओम शांति..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button