सभी खबरें

शाजापुर में बड़ा सड़क हादसा,ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत,3 दर्ज़न से ज़्यादा लोग घायल

शाजापुर /गरिमा श्रीवास्तव :- शादी में जा रहे लोगों की आज ट्रेक्टर ट्रालीपलटने से मौत हो गई। ट्रॉली पलटने के बाद 3 लोगों की तो तत्काल मौत हो गई जबकि वहीं पर दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
 हादसा उस दौरान हुआ जब ट्रैक्टर ट्रॉली घाट से नीचे उतर रहा था।  ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बेरछा शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मरने वालों में 2 बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल है।  इन लोगों को यह बिल्कुल यह नहीं मालूम था कि खुशी के मौके पर माहौल इतना ग़मगीन हो जाएगा। शाहजहांपुर के ग्राम बजाहेड़ा से वधू पक्ष के लगभग 50 लोग दो वाहनों से देवास जिले के टोंकखुर्द के गांव बालोन में विवाह सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे  .

सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त ट्रॉली में करीब 3 दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे इसमें महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे। घटना उस दौरान हुआ जब ट्रॉली देवास जिले के टोंकखुर्द के गांव वालों के पास पहुंची तभी यहां विरोध घाटी उतरते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया दो बच्चे और एक बुज़ुर्ग ट्राली के नीचे आ गए।
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button