MP में पेंशन योजना पर सियासी बवाल: वित्त मंत्री का कहना नहीं होगा OPS लागू!

भोपाल। मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागु करने को लेकर कर्मचारी लगातार सरकार से अपील कर रहे थे। जिसके बाद राजनीति के गलियारे में भी जमकर हलचल जारी है। इसी बीच विधानसभा में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। वहीं कांग्रेस के ओपीएस की मांग का BSP ने समर्थन किया है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के ओपीएस स्कीम के सवाल पर सरकार के वित्त मंत्री ने किनारा करते हुए कहा कि फिलहाल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का कोई विचार नहीं है। इस पर सज्जन सिंह ने कहा कि सरकार OPS लागू करना ही नहीं चाहती है।
कर्मचारियों के भविष्य पर कुठाराघात- सज्जन सिंह वर्मा
सज्जन सिंह ने कहा कि हम कर्मचारियों के हित में है पेंशनर के हित में है, दूसरी ओर यह छलावा करती जा रही है। सरकार के वित्त मंत्री ने OPS लागू करने के विचार से साफ इनकार कर दिया है। आंदोलन कर रहे कर्मचारियों से कहते है OPS की मांग पूरी करेंगे और सदन में कह देते हैं ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। ये कर्मचारियों के भविष्य पर कुठाराघात है। हालात ये है कि एक लाख कर्मचारी हड़ताल पर है। सिर्फ ओपीएस नहीं नियमितीकरण की भी बात है। सरकार के इरादे स्पष्ट है वो जनता का भला नहीं चाहती है। वहीं कांग्रेस ने सरकार पर कर्मचारी विरोधी होने का आरोप लगाकर सदन से वॉक आउट कर दिया।
नेतृत्व तय करें कांग्रेस- मंत्री तुलसी सिलावट
वहीं भाजपा के मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अभी सदन चल रहा है, सदन में यह टिप्पणी करना उचित नहीं है। सज्जन सिंह वर्मा को बोलने का अधिकार है, वो विपक्ष में है। वह तो हर सकारात्मक बात को नकारात्मक बताने का प्रयास करते हैं, कांग्रेस पहले अपना नेतृत्व तय करें कौन क्या कर रहा है।