MP:बजट पर सियासत: कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुपूरक बजट पर चर्चा जारी है। भाजपा और कांग्रेस के विधायक बजट को लेकर अपने-अपने विचार रख रहे है। जिसमें कांग्रेस ने कहा कि यह बजट बस सपने दिखा कर गया। सरकार ने प्रदेश को कर्ज में धकेल दिया है। जिस कारण सरकार का दिवाला निकल चुका है। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि हर जगह योजनाओं में लोगों को फायदा हो रहा है। माना कई लोग बेरोजगार है, लेकिन कोई भी सरकार सबको रोजगार नहीं दे सकती हैं। लेकिन शिवराज ने तबभी रोजगार मेला लगाया।
अनुपूरक अनुमान को लेकर सियासत
वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार के पास पैसा नहीं है। सरकार का दिवाला निकल चुका है। प्रदेश सरकार सिर्फ कर्जा लिये जा रही है। विभागों को पैसा देते नहीं है फिर बोलते है कि पैसा नहीं है। जो भी बजट होगा उसके कर्जा लेकर पूर्ति करेंगे। कर्जा ले लेकर अपनी साख बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस विधायक अशोक मार्सकोले ने कहा कि ये बजट बस सपने दिखा कर गया। सरकार किसी को भी पैसा नहीं दे रही है।
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि लोगों को हर योजनाओं में फायदा हो रहा है। बहनों की शादी हो रही है, लड़कियां पढ़ रही है। भाजपा विधायक जजपाल सिंह जजी ने कहा कि ऐसी-ऐसी योजनाएं आई है, जिनके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा। लाडली बहना योजना को ही देख लीजिए। माना कई लोग बेरोजगार है, कोई सरकार ऐसी नहीं है जो सबको रोजगार दे दे, लेकिन शिवराज सरकार ने रोजगार मेले लगाए, लोगों को रोजगार मिला।