सभी खबरें

Finance Minister Press Conference Live:- इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया जाएगा:- निर्मला सीतारमण

Finance Minister Press Conference Live:- इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया जाएगा:- निर्मला सीतारमण 

नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- इस वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस चल रही है उन्होंने कहा कि जिस संस्था में 1,000 या उससे कम कर्मचारी हैं उसमें कर्मचारी के हिस्से का 12% और काम देने वाले के भी भत्ते का 12% का केंद्र सरकार योगदान देगी। जहां 1,000 से ज़्यादा कर्मचारी हैं वहां केवल कर्मचारियों का केंद्र सरकार 12% योगदान देगी। ये अगले दो वर्ष तक लागू रहेगा. 

इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया जा रहा है. 
प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव स्कीम में 10 चैंपियन कंपनियों को चुना गया है और इसमें करीब 1,46,000 रुपये का लाभ दिया जाएगा. 

  अर्थव्यवस्था की हालत में बहुत सुधार हुआ है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 लाख से घटकर 4.89 लाख हो गए हैं। कोरोना वायरस की मृत्य दर भी घटकर 1.47% हो गई है. 
आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में तीसरी तिमाही में सकारात्मक ग्रोथ की भविष्यवाणी की है, पहले उम्मीद थी कि ये ग्रोथ चौथी तिमाही में होगी. 
'आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना' को लॉन्च किया जा रहा है ताकि नए रोज़गार के सृजन को प्रोत्साहन ​दिया जा सके। ये योजना 1 अक्टूबर 2020 से लागू होगी. 

 वित्त मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी की खपत पर सालाना आधार में 12% की बढ़त हुई है, फॉरेन एक्सचेंज अब 560 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.. जीएसटी कलेक्शन अक्टूबर में 1.05 लाख  करोड़ रुपए पहुंच गया है. 

 किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 183 लाख एप्लीकेशन मिले हैं, बैंकों ने 150 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button