सभी खबरें

भिंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष को डॉ गोविंद सिंह से जान का खतरा, "महाराज" बोले, यही है कांग्रेस की असलियत

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – उपचुनाव के नतीजों के बाद भिंड कांग्रेस में इस वक्त कलह मची हुई हैं। पूर्व मंत्री और लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित हुआ हैं। उन पर आरोप लगे है कि उन्होंने मेहगांव सीट से कांग्रेस को हरवाने का काम किया हैं। भिंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल ने कहा कि मेरा पद रहे या न रहे, बेशक मेरी जान चली जाए लेकिन मैं कांग्रेस को हराने वालों के खिलाफ खुलकर बोलूंगा। इतना ही नहीं श्रीराम बघेल ने भिंड एसपी को एक ज्ञापन देकर ये कहते हुए सुरक्षा की मांग की कि उनकी जान को गोविंद सिंह और उनके समर्थकों से खतरा हैं। इससे कांग्रेस की कलह सामने आ गई। 

अब इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दरअसल यही कांग्रेस की असलियत है जो अब सामने आ गई हैं। कांग्रेस में जो अंदर का खेल है वो बाहर आ रहा हैं। कांग्रेस की यही पृष्ठभूमि रही हैं। इस सवाल पर कि इस कलह की वजह डॉक्टर गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष की दौड़ से बाहर करना है, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा इसका जवाब सिर्फ कांग्रेस के ही नेता दे सकते हैं। 

गौरतलब है कि डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित होने के बाद उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव सोनिया गांधी सहित दिल्ली में सभी बड़े नेताओ और भोपाल में पीसीसी भेजा गया हैं। वहीं, उपचुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद से ही पार्टी में बदलाव की मांग की जा रही हैं। ऐसे में अब पार्टी उन नेताओं पर कार्यवाही कर रही जिन जिलों में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button