सभी खबरें

Jabalpur : एम्बुलेंस में की जा रहीं थी शराब की तस्करी, पुलिस के उड़ गए होश…20 पेटी शराब छोड़कर भागे आरोपी

मध्यप्रदेश/जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर से चौका देंने वाला मामला सामने आया है जहां एक एम्बुलेंस में मरीज की जगह शराब की पेटियां लाई जा रहीं थी।बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने एम्बुलेंस चालक को रोका तो वह वाहन छोड़कर पुलिस को चकमा देकर पेंटीनाका की तरफ भाग गया। पुलिस एम्बुलेंस को कब्जे में लेकर उसमें रखी 20 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर फरार आरोपियों को तलाश रही हैं।

इस से पहले जब एम्बुलेंस को पुलिस ने चैकिंग के दौरान रोका तो चालक यह कहकर पुलिस को हटाने का प्रयास किया कि एम्बुलेंस आवश्यक सेवा हेतु है यदि पुलिस चैकिंग करेगी तो मरीज की जान को खतरा हैं।

जानकारी के अनुसार ओमती थाना पुलिस को इस बात की मुखबिरों से सूचना मिली थी। की एक एम्बुलेंस में शराब की तस्करी की जा रहीं हैं। जिसके बाद पुलिस ने चैकिंग पॉइंट बनाए। जब चेक किया तो पाया कि उसमें मरीज की जगह शराब (की पेटियां रखी हुई थी। यह देखते ही पुलिस के होश उड़ गए। 

ओमती पुलिस ने शराब तस्करी की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक एम्बुलेंस में अवैध रुप से शराब की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद तत्काल थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने टीम गठित कर घंटाघर में चैकिंग लगाई गई। इसी दौरान इस एम्बुलेंस को पकड़ा गया। 

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन आरोपी अभी तक पकड़ से बाहर हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button