सभी खबरें

बिहार-उत्तरप्रदेश में बाढ़ का कहर, लापरवाह सरकार, अस्पताल में भरा पानी, 79 लोगों की अब तक मौत 

Uttar Pradesh – Bihar : देश भर में भारी बारिश का कहर बना हुआ हैं। देश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बता दे कि उत्तर प्रदेश और बिहार में हो रही बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया हैं। बिहार में भारी बारिश से पटना सहित कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। यहां हालात इतने खराब हो गए है कि कई घरों में भी पानी भरा गया हैं। 

अस्पताल में घुसा पानी

पटना में हो रही भारी बारिश के चलते शनिवार को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में बारिश का पानी घुस गया, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

उत्तर प्रदेश में 79 लोगों की हुई मौत 

उत्तर प्रदेश में भी पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रहीं हैं। जिसके चलते कई हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं। इसके अलावा इस भयंकर बारिश में अब तक 79 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। बता दे की शुक्रवार को 44 लोगों की मौत हुई थी। सरकारी आंकड़ों की मानें तो गोरखपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, बांदा, बलिया और सीतापुर जिले में 2-2 लोगों की मौत हुई हैं। जबकि बुलंदशहर, अमेठी, सहारनपुर, लखीमपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, सुल्तानपुर और देवरिया में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई हैं। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button