टीकमगढ़:- एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की खुदकुशी
टीकमगढ़:- एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की खुदकुशी
टीकमगढ़ / गरिमा श्रीवास्तव:- टीकमगढ़ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. खरगापुर इलाके में पांच लोगों के शव रविवार सुबह उनके घर में फांसी के फंदों पर लटके मिले हैं. मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और 4 साल का एक बच्चा भी है. कोरोना महामारी के बीच इस तरह की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. लगातार मौत की वजह ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.
मृतक व्यक्ति सरकारी नौकरी से रिटायर्ड था. हालांकि अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है मौके पर पहुंची पुलिस घर में तलाश कर रही है कि कहीं कोई सुसाइड नोट मिल जाए.
टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर खरगापुर इलाके की यह घटना है.
पड़ोसियों ने बताया कि सुबह जब दूध देने वाला घर पर आया और काफी देर तक आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला। फिर पुलिस को सूचना देने के बाद दरवाजा तोड़ा गया। और अंदर 5 लोग फंदे पर लटके हुए देख होश उड़ गए। 4 सदस्यों का शव एक कमरे में है और मनोहर सोनी का शव एक दूसरे कमरे में है. ऐसी भी बात कही जा रही है कि यह आत्महत्या की जगह हत्या भी हो सकता है