Bhopal:- कलेक्टर तरुण पिथोड़े की भोपाल वासियों से अपील, जानिए क्या कहा
भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव:- भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़ेेेेेेेेेेेे ने जनता से अपील की है.
पिथोड़े ने कहा कि सभी लोग डाउन के नियमों का पालन करें। साथ ही साथ यह भी चिंता जताई है कि अचानक से भोपाल में मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ गई है जिसके लिए हमें सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है और अगर कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी. कलेक्टर ने बताया कि अचानक से केसेस बढ़ जाने की वजह से हमें नियमों का सख्ती से पालन करना ही होगा. हालांकि अभी बहुत ज्यादा स्प्रेड नहीं हुए हैं. यह वायरस कुछ जगहों से राजधानी में आया है।
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि जिन लोगों में लंग की बीमारी है जिन्हें डायबिटीज है या हार्ट डिजीज है, या वह सीनियर सिटीजन हैं। ऐसे लोगों में कोरोनावायरस का खतरा ज्यादा है. इसीलिए शहरवासियों से मेरी अपील है कि अपने घर के सीनियर सिटीजंस का खास ख्याल रखें. और उन्हें घर के अंदर रहने को कहें.