कजरौटा के कारोबारी की हत्या का हुआ खुलासा, पांच गिरफ्तार
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – धार जिले के सरदारपुर थाना क्षेत्र में रिंगनोद चौकी के अंतर्गत 30 मई को ग्राम उजाडिया से एक किलोमीटर दूर युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की पहचान गोपाल पिता नंदलाल सिरवी निवासी कजरौटा के रूप में हुई थी। उक्त युवक 27 मई से लापता था और टांडा में ऑटो पार्ट्स का व्यापार करता था।पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया व आज मामले का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़े गए आरोपियों में मुकेश पिता टीकमचंद सीरवी, प्रहलाद उर्फ लाला पिता मोहब्बत सिंह राजपूत, जितेंद्र पिता भारत सिंह, राजेश पिता कैलाश मारू, नितिन पिता कैलाश राजपूत है। इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्या शास्त्री के निर्देशन में सरदारपुर थाना प्रभारी संतोष भारती के नेतृत्व में रिंगनोद चौकी प्रभारी निहाल सिंह दंडोतिया, सब इंस्पेक्टर सीताराम उपाध्याय, क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, आरक्षक भुवान सिंह, संजय का योगदान सराहनीय रहा।