सभी खबरें
कोच अचरेकर की पुण्यतिथि पर भावुक हुए SACHIN TENDULKAR

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर की आज प्रथम पुण्यतिथि है. इस अवसर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने कोच को याद करते हुए ट्वीट किया.
तुमच्या आठवणी आमच्या मनात सदैव राहतील, आचरेकर सर.
You will continue to remain in our hearts, Achrekar Sir! pic.twitter.com/IFN0Z6EtAz
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 2, 2020
सचिन ने ट्वीट में लिखा कि- आप हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. ट्वीट के साथ उन्होंने अपनी और कोच की एक फोटो भी शेयर की.
गौरतलब है कि रामाकांत अचरेकर का निधन पिछले साल 2 जनवरी को हुआ था. सचिन तेंदुलकर के अलावा विनोद कंपनी ने भी रमाकांत आचरेकर को याद करते हुए ट्वीट किया और कहा कि आपके जैसा कोई मेंटर नहीं हो सकता.